सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी हैं रणबीर सिंह
आज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह जी से मिला। कोरोना काल में जब अधिकारी अपने घरों से काम कर रहे हैं या आफिस आने से बच रहे हैं तो रणबीर सिंह निरंतर कार्य में जुटे हुए हैं। उनके परिवार के कई सदस्य कोरोना संक्रमित हुए। इसके बावजूद वो काम पर डटे रहे। उनकी एक टांग में फैक्चर है। तब भी वो काम में जुटे हैं। कारण, उन पर देहरादून रीजन के 1500 स्कूलों की जिम्मेदारी है।
देहरादून रिजन में दसवीं के 88 हजार छात्र-छात्राएं और बारहवीं के 42 हजार छात्र और 28 हजार छात्राओं के भविष्य का सवाल है। कोरोना के कारण बोर्ड परीक्षाएं निरस्त हो चुकी हैं और अब बोर्ड के सामने एक बड़ी चुनौती है कि किसी भी छात्र-छात्रा के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो। रणबीर सिंह की स्वच्छ छवि और काम के प्रति समर्पण से राज्य के अन्य अफसरों को सीख लेनी चाहिए। सीओ रणबीर सिंह जी ने मुझे श्रीमद्भगवद गीता, श्रीकृष्ण लीला और हरे कृष्ण चुनौती की तीन पुस्तकें भेंट की। इसके लिए उनका आभार।
[वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]