नोएडा, 7 अप्रैल। नोएडा में स्थित साईं करुणा धाम के 21वें स्थापना दिवस पर आज भव्य साईं शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा सुबह 8.30 बजे मंदिर प्रांगण से आरंभ हुई।
साईं करुणा धाम मंदिर के सचिव आरके शर्मा ने बताया कि साईं बाबा की भव्य मूर्ति को फूलों से सुसज्जित एक खुली गाड़ी में रखा गया। शोभायात्रा के दौरान मुम्बई-नासिक का मशहूर बैंड और ढोल भी श्रद्धालुओं में भक्तिभाव बढ़ा रहा था।
उन्होंने बताया कि मंदिर प्रांगण से शुरू हुई शोभायात्रा सेक्टर-52 से सेक्टर 53 और 61 होते हुए वापस मंदिर पहुंची। मंदिर पहुंचने के पश्चात पूजा-आरती कर यात्रा को संपन्न किया गया। यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान रवि गुप्ता, जीसी अग्रवाल, योगेन्द्र सिंह, अशोक चौहान और सुनील घासी भी यात्रा में शामिल थे।