साईं करूणा धाम में भक्ति रस में डूबे श्रद्धालु

84

नोएडा, 13 अप्रैल। शिरडी साईं ग्लोबल फाउंडेशन की साईं करूणा धाम नोएडा की शाखा का 22वां स्थापना दिवस आज बड़ी धूमधाम से मनाया गया। भजनों पर बच्चों का नृत्य देखने लायक था, जिससे पूरा कार्यक्रम स्थल भक्ति मय हो गया।
इससे पहले डॉ. चंद्रभानु सत्पथी का पारंपरिक स्वागत व अभिनंदन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई।

कार्यक्रम में गुरुग्राम स्थित साईं के आंगन के बच्चों द्वारा दो भजनों पर बेहद सुंदर नृत्य किया गया। इसके बाद साईं करूणा धाम के बच्चों ने ‘तुम्हीं तो राम हो’ और ‘अनन्तकोटि ब्रह्माण्डनायक’ भजन पर मनमोहक नृत्य किया। इसके बाद एक नए गु्रप ने बैंड के साथ साईं के चार भजनों पर मनमोहक प्रस्तुतिकरण दिया। इस दौरान पूरा कार्यक्रम स्थल साईं की भक्ति में डूबा नजर आया।

डॉ. चंद्रभानु सत्पथी ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किए और साईं करूणा धाम की पत्रिका ‘साईं प्रभा’ का विमोचन किया। डॉ. चंद्रभानु सत्पथी ने साईं करूणा धाम द्वारा चलाए जा रही कल्याणकारी योजनाओं की सराहना की और आह्वान किया कि सभी साईं मंदिर समाज के उपेक्षित वर्गों के लिए अवश्य कार्य करें। ऐसी मानव सेवा ही सही मायने में सेवा है। यह सेवा बिना किसी दिखावे एवं प्रचार से होनी चाहिए।
अंत में आसाम के विश्व प्रसिद्ध बिहू नृत्य का प्रस्तुतिकरण किया गया। यही नृत्य इन्हीं कलाकारों द्वारा विभिन्न स्थलों एवं विदेश में भी प्रस्तुत किया गया था। कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 2000 भक्तों ने कतरल ध्वनि से कलाकारों का प्रोत्साहन किया। इसके पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here