नोएडा, 13 अप्रैल। शिरडी साईं ग्लोबल फाउंडेशन की साईं करूणा धाम नोएडा शाखा का कल 22वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।
सेक्टर 61 स्थित करूणा धाम में इसका आयोजन शाम 6.30 बजे से होगा। डॉ. चंद्रभानु सत्पथी की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरूआत होगी। कार्यक्रम में साईं करूणा धाम व गुरुग्राम स्थित साईं के आंगन के बच्चे अपनी मनमोहक प्रस्तुति पेश करेंगे। डॉ. चंद्रभानु सत्पथी कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार देंगे और साईं करूणा धाम द्वारा प्र्रकाशित ‘साईं प्रभा’ का विमोचन करेंगे। कार्यक्रम के अंत में आसाम के विश्व प्रसिद्ध बिहू डांस के बाद प्रसाद वितरण होगा।