बालक नाथ मंदिर के स्थापना दिवस पर शोभायात्रा व पम्मी के भजन

408

नोएडा, 14 फरवरी। शिव शक्ति सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ वेलफेयर सोसाइटी सेक्टर 71 मंदिर का 14वां स्थापना दिवस 19 फरवरी को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।
सोसाइटी के मुख्य संरक्षक आरके शर्मा, अध्यक्ष रमेश कंठवाल और जनरल सेक्रेटरी दिलराज सिंह कटोच ने बताया कि इस पावन अवसर पर 18 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा मंदिर से शुरू होगी और पेट्रोल पंप, ग्लोबल स्कूल, वाटर टैंक, शिव शक्ति अपार्टमेंट, श्री साईं अपार्टमेंट और मेट्रो अपार्टमेंट से होती हुई मंदिर पहुँचेगी।
उन्होंने बताया कि 19 फरवरी को सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक हवन व झंडा रोहण होगा। इसके बाद सुबह 11 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक हिमाचल के प्रसिद्ध गायक पम्मी ठाकुर अपनी मधुर आवाज में भक्तिरस की धारा बहाएंगे। उन्होंने बताया कि दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक बाबा का भण्डारा लगाया जाएगा।
इस पावन अवसर पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के प्रतिभाशाली हिमाचली बच्चों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का लाइव प्रसारण यूट्यूब (https://www.youtube.com/@bababalaknathnoida) पर भी देखा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here