नोएडा, 8 जनवरी। नोएडा के सेक्टर 71 स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर में आज लोहड़ी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान लोहडी जलाई गई और तिलचोली का प्रसाद बांटा गया। कार्यक्रम में बच्चों ने हिमाचली झांकियां प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया।
इस मौके पर बाबा बालक नाथ संस्था के प्रमुख आर के शर्मा ने बाबा जी के 2023 के कैलेंडर का विमोचन किया और भक्तजनों में वितरित किया। इसके उपरांत सभी भक्तजनों को खिचड़ी का भोग वितरित किया गया। इस मौके पर रमेश कंठवाल, दिलराज कटोच, कुलदीप भूरिया, मुनीश शर्मा, रजनीश रघुयाल और अनुराग शर्मा भी मौजूद थे।
Home प्रदेश उत्तर प्रदेश नोएडा में धूमधाम से मनाई लोहड़ी, हिमाचली प्रस्तुतियों में बच्चों ने जीता...