इस दिन बंद रहेगा ये रेलवे समपार

522

बरेली, 30 मई। इज्जतनगर मंडल के दोहना स्टेशन के यार्ड में किमी सं. 305ध्4-5 पर स्थित समपार संख्या 232/सी (सिद्धविनायक फाटक) की रेल लाइनों की मशीन द्वारा पैकिंग का कार्य करने के लिए 1 जून को शाम 8 से 3 जून को शाम 6 बजे तक सड़क यातायात हेतु बंद रख जाएगा।
उक्त समपार का वैकल्पिक मार्ग पास में ही बने सीमित ऊंचाई वाले सबवे एवं बिल्वा स्थित समपार संख्या 233/बी से होगा। रेल परिवहन प्रशासन ने सड़क उपयोगकर्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है।

विजेता रेलवे खिलाडि़यों का सम्मान

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here