11 को इस रूट पर ये ट्रेनें होंगी प्रभावित

527
file photo

बरेली, 9 अप्रैल। रेलवे प्रशासन ने पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर स्थित खटीमा-बनबसा खंड में समपार सं. 38 पर सीमित ऊंचाई के सब-वे निर्माण के लिए यातायात ब्लॉक करने के चलते गाडि़यों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन एवं रि-शिड्यूलिंग की है।
निरस्तीकरण-
– पीलीभीत से 11 अप्रैल को चलने वाली 05341 पीलीभीत-टनकपुर अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
– टनकपुर से 11 अप्रैल को चलने वाली 05342 टनकपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
शार्ट टर्मिनेशन-
– बरेली सिटी से 11 अप्रैल को चलने वाली 05321 बरेली सिटी-टनकपुर अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी खटीमा स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी।
शार्ट ओरिजिनेशन-
– टनकपुर से 11 अप्रैल को चलने वाली 05322 टनकपुर-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी खटीमा स्टेशन से चलाई जाएगी।
– टनकपुर से 11 अप्रैल को चलने वाली 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस खटीमा स्टेशन से चलाई जाएगी।
– टनकपुर से 11 अप्रैल को चलने वाली 12035 टनकपुर-दिल्ली एक्सप्रेस खटीमा स्टेशन से चलाई जाएगी।
रि-शिड्यूलिंग-
– कासगंज से 11 अप्रैल को चलने वाली 05061 कासगंज-टनकपुर मेला विशेष गाड़ी कासगंज से 140 मिनट विलम्ब से चलाई जाएगी।
– पीलीभीत से 11 अप्रैल को चलने वाली 05393 पीलीभीत-टनकपुर अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी पीलीभीत से 145 मिनट विलंब से चलाई जाएगी।

महिलाओं को आईटीआई से जोड़ने पर जोर

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here