बरेली, 8 अप्रैल। इज्जतनगर मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वाधान में रेलवे स्टेडियम रोड नंबर 4 इज्जतनगर में आयोजित अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिता-2022 के छठें दिन क्रिकेट के 2 मैच खेले गए।
क्रिकेट प्रतियोगिता का अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच विद्युत विभाग व आरपीएफ की टीमों के मध् खेला गया जिसमें आरपीएफ ने विद्युत विभाग की टीम को 6 विकेट से पराजित कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। विद्युत विभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विद्युत विभाग की टीम ने 20 ओवरों में 135 रनों का लक्ष्य आरपीएफ टीम के समक्ष रखा। विद्युत विभाग की ओर से आरिफ हुसैन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 21 गेंदों पर 2 छक्कों और 3 चौकों की मदद से सर्वाधिक 35 रन बनाए। प्रशांत ने 24 और मुकुल ने 33 रनों का योगदान दिया। आरपीएफ की ओर से मनवीर ने 3 विकेट और राहुल व वीरेंद्र ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरपीएफ की टीम ने 15.5 ओवरों में अपना लक्ष्य प्राप्त कर लिया। आरपीएफ की ओर से सर्वाधिक केदार यादव ने नाबाद 51 रन व संदीप भारती ने 24 रन बनाए। विद्युत विभाग की ओर से रोहिताश, आकाश व मेहबूब ने 1-1 विकेट लिया।
मैच की अंपायरिंग शरद फर्नांडिस, इकरार खान, शमशाद हुसैन व शिव राठी ने की। स्कोरिंग आकाश कुमार व एवं कमेंट्री अफसार अली, अजय कश्यप ने की।
इस अवसर पर मंडल क्रीड़ा अधिकारी सनत जैन, कारखाना क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर मनीष गंगवार,सीनियर कमांडेंट ऋषि पाण्डेय, शिखर दयाल,कारखाना क्रीड़ा सचिव सोहेल अली, माजिद हसन खान, संजय त्यागी, बृजेश सागर, पुष्पेन्द्र सिंह, हसीब हुसैन, बलवंत सिंह, पंकज कुमार, आरिफ हुसैन, अर्जुन कश्यप, योगेश राठी, रोहित सिंह, रोहित राणा और अमित फ्रैंक मौजूद थे।
मंडल क्रीड़ा सचिव गीता शर्मा ने बताया कि कल पहला सेमीफाइनल मैच सुबह रेलवे सुरक्षा बल और भंडार की टीम के बीच सुबह 8 बजे तथा दूसरा सेमीफाइनल मैच सुबह 11 बजे संचालन और यांत्रिक कारखाना के मध्य खेला जाएगा।
शिखर की नाबाद 160 रनों की तूफानी पारी में उड़ी वाणिज्य विभाग की टीम