बरेली, 15 मार्च। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन इज्जत नगर मंडल के तत्वाधान मे एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इसमें रेलवे से इम्पैनल्ड हास्पिटल आपातकालीन स्थिति में बिना रेफर कैशलेस इलाज, फिक्स्ड मेडिकल एलाउंस 1000 से 3000 करने, 65 वर्ष की आयु से एडिशनल पेंशन देने की मांग पर सर्वसम्मति से रिजोल्यूशन पास किया गया।
इस दौरान मंडल मंत्री राजीव रंजन ने एसोसिएशन के परिवेदना समाधान के उत्कृष्ट कार्यो का ब्यौरा दिया। पूर्व एसपीओ और उपाध्यक्ष ने दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने पेंशनर्स की आपसी एकता को समय की जरूरत बताया। गोरखपुर से आए मुख्य अतिथि और पूर्व डिप्टी सीपी एवं कार्यकारी अध्यक्ष अमिय रमण ने पेंशनर्स के चिकित्सा एवं पेंशन संबंधी समस्याओं पर चर्चा की तथा निदान के लिए सभी संगठनों को एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि के रूप मे स्थानीय पेशनर्स संगठन के एसपी सिंह, मुकेश सक्सेना, बच्चू लाल एवं जेसी पालीवाल ने कहा कि बरेली के सभी पेंशनर्स एक साथ मिलकर कामन मुद्दो पर संघर्ष करेंगे।
बैठक को सुशील सक्सेना, सुरेश पाण्डेय, अरविन्द कुमार ने भी संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत करने की बात कही। बैठक में जेआर सिंह, रुस्तम सिंह, हरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, विनय कुमार चतुर्वेदी, दिनेश चंद्र माहेश्वरी, अरुण कुमार शुक्ला, सुबोध कुमार, नरेंद्र कुमार सिन्हा, श्याम लाल शर्मा, चंद्र प्रकाश, सुरेश चंद, आशीष सक्सेना, जितेंद्रनाथ सक्सेना, मुर्तजा हुसैन, मोहम्मद कामिल, योगेंद्र शर्मा, राकेश्वर दयाल सक्सेना, मोहन प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद यादव, अजय कुमार बिश्नोई, सतीश कुमार, दिनेश चंद्र, लाल जी गुप्ता, बलदेव सिंह, संजय प्रधान, आरसी पाल और एसके कपूर भी मौजूद थे। बैठक का संचालन राजीव रंजन एवं धन्यवाद ज्ञापन जैराम सिंह ने किया।