विशेष निरीक्षण ट्रेन ने 65 किमी की दूरी 48 मिनट में तय की

705

बरेली, 8 मार्च। रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वोत्तर परिमंडल) मोहम्मद लतीफ खान ने मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत के साथ आज इज्जतनगर मंडल के भोजीपुरा-लालकुआं रेल खंड के विद्युतीकरण के पश्चात् विशेष निरीक्षण ट्रेन के साथ गहन निरीक्षण किया। इसके पश्चात् खान ने लालकुआं- भोजीपुरा तक गति परीक्षण भी किया। निरीक्षण स्पेशल ने लालकुआं से भोजीपुरा लगभग 65 किमी की दूरी 48 मिनट में तयकर पहुंची। इस दौरान सीआरएस गाड़ी को 110 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ाया गया। विद्युतीकरण का कार्य माह पिछले साल सितंबर में प्रारम्भ किया गया था और इसकी अनुमानित लागत रु. 72 करोड़ है।
निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने भोजीपुरा-लालकुआं रेल खंड के मध्य पड़ने वाले भोजीपुरा, देबरनियां, बहेड़ी, किच्छा, पंतनगर, लालकुआं रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध स्टेशन मास्टर पैनल, पैदल उपरिगामी पुल, कर्व, समपारोें, पुलों, सब स्टेशन पॉवरों, टॉवर वेगन शेड, ओ.एच.ई. डिपो का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पूर्वाेत्तर रेलवे, मुख्यालय गोरखपुर से प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ए.के. शुक्ला, मुख्य विद्युत वितरण इंजीनियर ओ.पी. सिंह, कार्यकारी निदेशक (इरकॉन) डॉक्टर सुभाष चंद्र, मुख्य महाप्रबंधक (इरकान) विमल किशोर नागर, महाप्रबंधक (इरकान) संजीव कुमार समेत इरकान एवं मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

नव विद्युतीकृत रेल खंड का निरीक्षण कल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here