ट्रेन में छूटा बैग, रेल सुरक्षा बल ने रिश्तेदार को सौंपा

494

बरेली, 27 फरवरी। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को 26 फरवरी को एक यात्री द्वारा सूचना दी गई कि उसका एक बैग गाड़ी संख्या 13019 बाग एक्सप्रेस में कोच ए1 बर्थ सं. 45 पर छूट गया है। सूचना प्राप्त होते ही मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष द्वारा रेल सुरक्षा बल पोस्ट काठगोदाम को उक्त गाड़ी में बैग को अपने कब्जे में लेने का निर्देश दिया गया।
काठगोदाम स्टेशन आगमन पर ड्यूटीरत रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ हेड कांस्टेबल दिनेश चंद्र सिह द्वारा गाड़ी के काठगोदाम पहुंचने पर गाड़ी को अटैंड किया गया एवं बैग को अपने पास सुरक्षित रख कर नियंत्रण कक्ष को सूचित किया। बाद में उक्त यात्री को सुरक्षा नियंत्रण कक्ष इज्जतनगर द्वारा सूचित किया गया। कुछ देर बाद उक्त यात्री से बात की तो उसने द्वारा बताया कि मैं बलजीत कुमार पुत्र शत्रुघन प्रसाद पता ग्राम किशन मिष्ठान भंडार, सलेमपुर, छपरा सारन, जिला-छपरा (बिहार) छपरा से लखनऊ तक की यात्रा कर रहा था, लखनऊ उतरने पर बैग जिसमें घरेलू उपयोग का सामान और मेकअप सामान जिसकी कीमत लगभग 5 हजार रुपये है गाड़ी में ही छूट गया तथा उसने आग्रह किया कि कोच में ड्यूटीरत कर्मचारी राजकुमार राय जो मेरा रिश्तेदार है उसे मेरा बैग सुपुर्द कर दिया जाए। तदउपरांत पूर्ण तस्दीक कर सहायक उपनिरीक्षक (आरपीएफ) हरिश्चंद्र सिंह द्वारा राजकुमार को बैग ठीक-ठाक सुपुर्द कर दिया गया।

रेलवे ने घर से भागी युवती को सौंपा, मोबाइल खोज कर यात्री को लौटाया

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here