गोरखपुर, 24 जनवरी। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन अपने यात्रियों की सुरक्षा के लिए सतत प्रयत्नशील है। स्टेशन के प्लेटफार्मों एवं सरकुलेटिंग एरिया में निगरानी रखने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर एवं लखनऊ स्टेशन पर एकीकृत सुरक्षा प्रणाली तथा 16 स्टेशनों पर वीडियो सर्विलांस प्रणाली लगाई गई है। इन सुरक्षा प्रणालियों से प्लेटफार्म एवं सरकुलेटिंग एरिया में यात्रियों की सुरक्षा के साथ ही अवांछनीय गतिविधियों पर भी प्रभावी निगरानी रखी जाती है। इससे प्लेटफार्मों पर यात्रियों के साथ जहरखुरानी एवं चोरी इत्यादि की घटनाओं पर नजर रखी जाती है। इसके अतिरिक्त 17 और स्टेशनों पर इस प्रणाली के लगाए जाने की प्रक्रिया चल रही है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार यात्री प्रधान पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर एवं लखनऊ जं0 स्टेशन पर एकीकृत सुरक्षा प्रणाली लगाई गई है। इसके अतिरिक्त 16 स्टेशनों – रूद्रपुर सिटी, काठगोदाम, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी, मऊ, आजमगढ़, बेल्थरा रोड, खलीलाबाद, मनकापुर, गोण्डा, बस्ती, सीतापुर एवं बादशाहनगर पर कुल 576 लोकेशनों पर आई.पी. वेस्ड हाई रिजोल्यूशन वाले कैमरे लगाए गए है, जिन्हें जूम आउट एवं जूम इन कर अवांछनीय तत्वों की पहचान की जा सकती है तथा इस प्रणाली को कहीं से भी आपरेट किया जा सकता है। यह त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रणाली है। इसके अंतर्गत् मुख्यालय, मंडल एवं स्टेशन के नियंत्रण कक्ष से प्लेटफार्म एवं सर्कुलेटिंग एरिया पर निगरानी रखी जाती है, जिससे स्टेशनों एवं सरकुलेटिंग एरिया में यात्रियों की सुरक्षा पर पैनी नजर रहती है।
सुरक्षा एवं रेलवे से संबंधित किसी भी मदद, शिकायत एवं जानकारी के लिए रेल उपयोगकर्ता 139 डायल कर सकते हैं। रेलवे द्वारा महिला सुरक्षा यात्रियों की सुरक्षा के लिए ’मेरी सहेली अभियान’ भी चलाया जाता है, जिसमें अकेली यात्रा कर रही महिला यात्रियों को जागरूक किया जाता है।
रेलवे के बेहतर एवं सतत प्रयासों से यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हुई है।