3 से चलेगी विशेष ट्रेन, जानें सभी स्टेशनों पर पहुंचने का समय

384

गोरखपुर, 1 मार्च। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के पीलीभीत-शाहजहांपुर खंड पर एक जोड़ी नई अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन 3 मार्च से शुरू होगा।
फलस्वरूप 05418 शाहजहांपुर-पीलीभीत जं. अनारक्षित विशेष गाड़ी 3 मार्च से शाहजहांपुर से 10.50 बजे प्रस्थान कर शहबाज नगर से 11.04 बजे, खिरियाखुर्द हाल्ट से 11.12 बजे, अरेली हाल्ट से 11.18 बजे, ढकिया तिवारी हाल्ट से 11.23 बजे, निगोही से 11.33 बजे, वजीरपुर हाल्ट से 11.41 बजे, जिन्दपुरा हाल्ट से 11.47 बजे, चकसफोरा हाल्ट से 11.52 बजे, मिघौना हाल्ट से 11.58 बजे, बीसलपुर से 12.12 बजे, शेरगंज हाल्ट से 12.22 बजे, भोपतपुर से 12.32 बजे, पौटा हाल्ट से 12.41 बजे तथा प्रतापपुर हाल्ट से 12.48 बजे छूटकर पीलीभीत 13.20 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05417 पीलीभीत जं.-शाहजहांपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 3 मार्च से पीलीभीत जं. से 14.40 बजे प्रस्थान कर प्रतापपुर हाल्ट से 14.51 बजे, पौटा हाल्ट से 14.58 बजे, भोपतपुर से 15.08 बजे, शेरगंज हाल्ट से 15.17 बजे, बीसलपुर से 15.31 बजे, मिघौना हाल्ट से 15.38 बजे, चकसफोरा हाल्ट से 15.44 बजे, जिन्दपुरा हाल्ट से 15.49 बजे, वजीरपुर हाल्ट से 15.55 बजे, निगोही से 16.04 बजे, ढकिया तिवारी हाल्ट से 16.11 बजे, अरेली हाल्ट से 16.16 बजे, खिरियाखुर्द हाल्ट से 16.22 बजे तथा शहबाज नगर से 16.35 बजे छूटकर शाहजहांपुर 17.00 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 8 और एस.एल.आर.डी. के 2 कोच सहित कुल 10 कोच लगाए जाएंगे।

संरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करें रेलवे कर्मचारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here