इस स्टेशन पर रूकेगी ये ट्रेन

411
file photo

बरेली, 18 नवंबर। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 14723/14724 कानपुर सेंट्रल-भिवानी-कानपुर सेंट्रल, कालिंदी एक्सप्रेस का उत्तर मध्य रेलवे के नीबकरोरी स्टेशन पर 17 नवंबर से छह माह के लिए प्रायोगिक आधार पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
फलस्वरूप कानपुर सेंट्रल से प्रस्थान करने वाली 14723 कानपुर सेंट्रल-भिवानी, कालिंदी एक्सप्रेस नीबकरोरी स्टेशन पर 21.16 बजे पहुंचकर 21.17 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी यात्रा में भिवानी से प्रस्थान करने वाली 14724 भिवानी-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस नीबकरोरी स्टेशन पर 5 बजे पहुंचकर 5.01 बजे प्रस्थान करेगी।

रेलवे के इन कर्मियों को मिलेगा 9 तक का ग्रेड पे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here