रेलवे स्टेशनों पर चलाया स्वच्छता अभियान

438

बरेली, 26 सितंबर। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर 16 सितंबर से 2 अक्टूबर 2022 तक ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा‘‘ मनाया जा रहा है। जिसके उपलक्ष्य में ई.एन.एच.एम. विभाग के तत्वावधान में आज ‘‘स्वच्छ जल दिवस‘‘ के अंतर्गत् लालकुआं, काठगोदाम, हल्द्वानी, रामनगर, कासगंज, फर्रुखाबाद, इज्जतनगर, भोजीपुरा, पीलीभीत, हाथरस सिटी, मथुरा छावनी आदि छोटे बड़े लगभग सभी रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ रेलवे कालोनियों, कार्यालयों, रेलवे चिकित्सालयों, प्रशिक्षण केंद्रों एवं पानी टंकियों की साफ-सफाई के साथ जनमानस को ‘‘जल बचाओ, जीवन बचाओ और पृथ्वी बचाओ‘‘ जैसे स्लोगनों द्वारा जागरूक किया गया। साथ ही कुछ रेलवे स्टेशनों पर जल का नमूना लेकर उसमें क्लोरीन की मात्रा माप कर जल की शुद्धता की जांच की गई।
‘‘स्वच्छता जल अभियान‘‘ के अंतर्गत् रेलवे स्टेशनों, रेलवे कालोनियों, रेलवे चिकित्सालयों, प्रशिक्षण केंद्रों एवं कार्यालयों में स्वच्छ जल की उपलब्धता, लीक हो रहे पाइपों की मरम्मत एवं जल निकास प्रणालियों पर ध्यान दिया गया और जहां कहीं टूटी वस्तुएं मिली तो उन्हें बदल दिया गया।

रेलवे ने किया मॉक ड्रिल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here