‘देश को स्वच्छ रखने के लिए करें श्रमदान’

592

बरेली, 16 सितंबर। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर आज ’स्वच्छता पखवाड़ा-2022’ का आरंभ हुआ। पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा।
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) विवेक गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन ) राजीव अग्रवाल और सभी शाखा अधिकारियों, पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाने के साथ ही अपील की कि हम सभी देशवासियों का यह कर्तव्य है कि स्वच्छता पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर वर्ष भर में 100 घंटे यानी सप्ताह में 2 घंटे श्रमदान करके अपने नगर, मोहल्ले, गांव एवं सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रख कर भारत माता की सेवा करें।
मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं, उन देशों से प्रेरणा लेकर प्रत्येक देशवासी का स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया प्रत्येक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।

रेलवे का ’स्वच्छता पखवाड़ा-2022’ कल से

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here