बरेली, 10 अगस्त। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर मनाए जा रहे ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अवसर पर आज हल्द्वानी, रुद्रपुर सिटी एवं कासगंज रेलवे स्टेशनों परिसर में 100 फीट ऊंचे नवनिर्मित स्तभों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। हल्द्वानी रेलवे स्टेशन में युद्ध विधवा भावना गोस्वामी पत्नी लांसनायक स्वर्गीय मोहन नाथ गोस्वामी, युद्ध विधवा दीपा नयाल पत्नी पैराट्रपर स्वर्गीय महिमन सिंह नयाल एवं युद्ध विधवा उषा देवी पत्नी सिपाही मोहन सिंह और रुद्रपुर सिटी रेलवे स्टेशन परिसर में युद्ध विधवा लक्ष्मी माताश्री शहीद राइफलमैन देव बहादुर की गरिमामयी उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्राट्रक्चर) विवेक गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित गुप्ता, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (प्रथम) विकास सिंह सहित भारी संख्या में रेल अधिकारी, पर्यवेक्षक, रेल कर्मचारी तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
कासगंज रेलवे स्टेशन परिसर में सेना मेडल से पुरस्कृत भूतपूर्व सूबेदार मेजर ओमपाल सिंह एवं सेना मेडल से पुरस्कृत शहीद सिपाही विनय कुमार की धर्मपत्नी सुनीता देवी की गरिमामयी मौजूदगी में ससम्मान राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया। रेल प्रशासन की ओर से कासगंज स्टेशन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) राजीव अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (द्वितीय) ए.के. वर्मा, सहायक वाणिज्य प्रबंधक रिकिता सहित भारी संख्या में रेल अधिकारी, पर्यवेक्षक, रेल कर्मचारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।