नोएडा, 16 फरवरी। सेक्टर 71 में आज बाबा बालकनाथ के भजनों पर हजारों श्रद्धालु झूमे। हिमाचली भजन गायकों द्वारा गाए भजनों से पंडाल में उपस्थित सभी भक्त मंत्रमुग्ध हो पूरी तरह से भक्ति रस में डूब गए। गायकों के मधुर कंठ से निकले भजनों से ऐसा लग रहा था जैसे वहां खुद बाबा जी पधार कर उपस्थित हर भक्त पर अपनी कृपया दृष्टि डाल रहे हों। पंडाल का कोना-कोना बाबा के रंग में रंगा नजर आ रहा था। हिमाचल की विख्यात गायिका बंदना धीमान एंड पार्टी द्वारा गाए बाबा के भजनों ने श्रद्धालुओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस पावन अनुभूति को हर कोई अपने अंदर समाते नजर आया।
इस अविस्मरणीय कार्यक्रम का आयोजन शिव शक्ति सिद्ध श्री बाबा बालकनाथ वेलफेयर सोसाइटी ने सेक्टर 71 स्थित मंदिर के 16वें स्थापना दिवस पर किया था। दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन आज मंदिर प्रांगण श्रद्धालुओं से भरा हुआ था। श्रद्धालु बंदना धीमान एंड पार्टी के चिमटे दी चंकर…, मंदरा दा नजारा…, रोटी लेके नाथ दी चली…, सिद्ध जोगी पोनाहारिया… बिना जोगी तो किसे ते एतवार ना कारी… बाबा जी की आरती… चेत बाला चाला…, प्यास बुझा जा जोगिया… जोगी नहीं आया… पर झूमते नजर आए। इस दौरान पहाड़ी गीत पानी री टंकी…
सोहना जेहा सूट (टी सीरीज)… सोने दा हार (टी सीरीज) पर भी उपस्थित जनसमूह के पैर थिरकते नजर। इसके बाद भंडारे में हिमाचली धाम को ग्रहण कर दूर-दूर से आए श्रद्धालु बाबा की अलौकिक छवि को अपने मन और आंखों में समा कर अपने-अपने घरों को रवाना हुए।
सोसाइटी के मुख्य संरक्षक आरके शर्मा ने बताया कि सुबह 9 से 11 बजे तक हवन और झंडा रोहण के बाद बाबा जी को चांदी का छत्र चढ़ाया गया। इसके बाद 11 से दोपहर 3 बजे तक बंदना धीमान एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा बाबा बालकनाथ के भजनों ने और उसके बाद हिमाचली रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समस्त भक्तों का मन मोह लिया।
उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस के मौके पर भाजपा सांसद डॉ. महेश शर्मा ने 2025 मेहरां बाबे दियां पुस्तक और बाबा जी के कलेंडर का भी विमोचन किया।
शर्मा ने बताया कि इसके बाद बाबा के भंडारे के लिए हिमाचली धाम हिमाचल से आए रसोईयों द्वारा बनाई गई। हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के इस भंडारे को ग्रहण किया। शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के सफल संचालन में हिमाचल की युवा मंडली का काफ़ी सहयोग रहा। इस पावन मौके पर सोसाइटी के प्रधान रमेश कंठवाल, महासचिव डीएस कटोच, कुलदीप भूरिया, संसार भूरिया, बाईपी शर्मा, विक्रम राणा, अनुराग शर्मा, नरेश अवस्थी, मुनीश शर्मा, बीके शर्मा और अंकित भी मौजूद थे।