नोएडा, 13 फरवरी। सेक्टर 71 स्थित बाबा बालकनाथ मंदिर का 16वां स्थापना दिवस 15 और 16 फरवरी को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान सुप्रसिद्ध गायिका वंदना धीमान बाबा जी भजनों से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबोएंगी।
शिव शक्ति सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ वेलफेयर सोसाइटी (पंजीकृत) के प्रधान आर के शर्मा ने बताया कि स्थापना दिवस के पहले दिन शनिवार को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। उसके बाद बाद श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन होगा।
उन्होंने बताया कि अगले दिन सुबह 9 से 10 बजे तक हवन, झंडारोहण के साथ बाबा जी को चांदी का छत्र चढ़ाया जाएगा। इसके बाद सुबह 11 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक बाबा जी के भजनों का गुणगान हिमाचल की सुप्रसिद्ध गायिका बंदना धीमान एंड पार्टी करेगी। जिसके बाद श्रद्धालुओं के लिए भंडारे (धाम) का आयोजन किया गया है।
Home प्रदेश उत्तर प्रदेश बाबा बालकनाथ मंदिर में बहेगी सुप्रसिद्ध गायिका बंदना धीमान की भक्तिरस की...