नोएडा, 17 मार्च। सेक्टर 22 में स्थित बाबा बालकनाथ मंदिर में आज सैकड़ों भक्त बाबा के भजनों पर झूमे।
शिव शक्ति सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ वेलफेयर सोसाइटी के प्रमुख संरक्षक आर के शर्मा ने बताया कि जेठा रविवार को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बाबा जी का कीर्तन किया गया। इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा जी के भजन गाये। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया।
शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर दीपाक्षी हॉस्पिटल के संयोजन से निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया गया। जिसमें 100 से अधिक लोगों ने अपना इलाज करवाया। इस मौके पर सेक्टर 9 की झुग्गियों में भी भंडारे का वितरण किया गया।
इस मौके पर संस्था के महासचिव डीएस कटोच, संसार भूरिया औऱ संस्था के सभी सदस्य मौजूद थे।।