गाजियाबाद, 13 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आज रात एक बस रेलिंग तोड़ते हुए फ्लाईओवर से नीचे जा गिरी। जिससे एक बाइक सवार की दबने से मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए। बस के गिरने की जोरदार आवाज से अफरातरफी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर जिले के डीएम और एसएसपी भी मौके पर पहुंचे।
#UPDATE | One person died and three others were injured in the bus accident at Bhatia Modh flyover in Ghaziabad. The injured are undergoing treatment at two different hospitals: Ghaziabad SP City Nipun Agrawal pic.twitter.com/3ZNP7ojy6g
— ANI UP (@ANINewsUP) October 13, 2021
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिव टूर एंड ट्रेवल की बस ग्रेटर नोएडा के एलजी प्लांट से कर्मचारी को लेकर वापस लौट रही थी। लालकुआं से गाजियाबाद जा रही ये बस भाटिया मोड पर रेलिंग से टकराकर नीचे सड़क पर जा गिरी। सड़क पर गिरते ही जोरदार आवाज पूरे इलाके में गूंज उठी। जिसके बाद पूरे इलाके में भगदड़ मच गई। इस हादसे के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें बस के टूटे शीशों के बीच से यात्रियों को बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायलों को दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।