नदियों-सरोवरों की स्वच्छता जरूरी, पूजन सामग्री को प्रवाहित ना करेंः पंछी

1057

कपूरथला, 8 अक्टूबर। श्री हरिनाम प्रचार मंडल मंदिर श्री जानकी दास के संस्थापक नरेंद्र प्रसाद पंछी ने आज कहा कि नदियों व सरोवरों का पवित्र जल जहां सिंचाई आदि के काम आता है, वहीं इसे पीने व आचमन के लिए भी प्रयोग किया जाता है। ऐसे में इनका साफ रहना बेहद जरूरी है। नदियों व सरोवरों की स्वच्छता के लिए हमें पूजन सामग्री को इनमें प्रवाहित नहीं करना चाहिए।
पंछी ने कहा कि सरकारों को नदियों में गिरते गंदे नालों पर प्रभावशाली नीति बनाकर अंकुश लगाना चाहिए। सरकार को विदेशों की तरह नदियों व सरोवरों को गंदा करने वालों पर भारी जुर्माना लगाना चाहिए। पंछी ने पंडितों और पुरोहितों से अपील की कि वे आमजन को जागरूक करें कि वे पूजन सामग्री को नदियों व सरोवरों में प्रवाहित ना करें। इसकी जगह गढ़ा खोद कर उसे दबा दें। उन्होंने लोगों से अपील की कि स्वच्छ भारत के लिए अपने घरों और गलियों के बाहर कूड़ा ना फेंके। साथ ही उन्होंने पेजयल की बर्बादी भी रोकने का आह्वान करते हुए पौधरोपण पर जोर दिया।

नवरात्रिः क्यों पूजा की जाती है माता ब्रह्मचारिणी की

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here