यमुना नदी के पुल पर रेलगाडि़यों को संचालन फिर से शुरू

367
photo source: Twitter/ANI

गोरखपुर, 16 जुलाई। उत्तर रेलवे ने आज दिल्ली स्थित यमुना नदी पर बने पुल पर रेल यातायात को फिर से बहाल कर दिया है। यमुना नदी में बढ़ते जलस्तर के चलते पुल संख्या-249 पर रेलगाडि़यों के संचालन को निरस्त कर दिया गया था।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि फिर से संचालित होने वाली रेलगाडि़यां निम्न हैं…..
– कानपुर से 16 जुलाई को चलने वाली 14723 कानपुर सेंट्रल-भिवानी एक्सप्रेस पूर्ववत चलाई गई।
– भिवानी से 16 जुलाई को चलने वाली 14724 भिवानी-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस पूर्ववत चलाई गई।
– काठगोदाम से 16 जुलाई को चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस पूर्ववत चलाई गई।
– रामनगर से 16 जुलाई को चलने वाली 25014 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस पूर्ववत चलाई गई।
– काठगोदाम से 17 जुलाई को चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस पूर्ववत चलाई जाएगी।
– दिल्ली से 17 जुलाई को चलने वाली 15035 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस पूर्ववत चलाई जाएगी।
– दिल्ली से 17 जुलाई को चलने वाली 15036 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस पूर्ववत चलाई जाएगी।
– मुरादाबाद से 17 जुलाई को चलने वाली 25035 मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस पूर्ववत चलाई जाएगी।
– रामनगर से 17 जुलाई को चलने वाली 25036 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस पूर्ववत चलाई जाएगी।
– टनकपुर से 16 जुलाई को चलने वाली 12035 टनकपुर-दिल्ली एक्सप्रेस पूर्ववत चलाई गई।
– दिल्ली से 17 जुलाई को चलने वाली 12036 दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस पूर्ववत चलाई जाएगी।

रेलवे ने एथलीट प्रियंका गोस्वामी को सम्मानित किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here