गोरखपुर, 16 जुलाई। उत्तर रेलवे ने आज दिल्ली स्थित यमुना नदी पर बने पुल पर रेल यातायात को फिर से बहाल कर दिया है। यमुना नदी में बढ़ते जलस्तर के चलते पुल संख्या-249 पर रेलगाडि़यों के संचालन को निरस्त कर दिया गया था।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि फिर से संचालित होने वाली रेलगाडि़यां निम्न हैं…..
– कानपुर से 16 जुलाई को चलने वाली 14723 कानपुर सेंट्रल-भिवानी एक्सप्रेस पूर्ववत चलाई गई।
– भिवानी से 16 जुलाई को चलने वाली 14724 भिवानी-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस पूर्ववत चलाई गई।
– काठगोदाम से 16 जुलाई को चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस पूर्ववत चलाई गई।
– रामनगर से 16 जुलाई को चलने वाली 25014 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस पूर्ववत चलाई गई।
– काठगोदाम से 17 जुलाई को चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस पूर्ववत चलाई जाएगी।
– दिल्ली से 17 जुलाई को चलने वाली 15035 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस पूर्ववत चलाई जाएगी।
– दिल्ली से 17 जुलाई को चलने वाली 15036 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस पूर्ववत चलाई जाएगी।
– मुरादाबाद से 17 जुलाई को चलने वाली 25035 मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस पूर्ववत चलाई जाएगी।
– रामनगर से 17 जुलाई को चलने वाली 25036 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस पूर्ववत चलाई जाएगी।
– टनकपुर से 16 जुलाई को चलने वाली 12035 टनकपुर-दिल्ली एक्सप्रेस पूर्ववत चलाई गई।
– दिल्ली से 17 जुलाई को चलने वाली 12036 दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस पूर्ववत चलाई जाएगी।