हिप्र में 8 लाख मिलीलीटर अवैध शराब बरामद

921

शिमला, 26 मई। हिमाचल प्रदेश के राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त युनूस ने आज यहां बताया कि विभाग अवैध शराब की ब्रिकी के खिलाफ पूरे प्रदेश में व्यापक अभियान चलाया रहा है। प्रदेश में इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिलों में 30 टीमों का गठन किया गया है।
यूनुस ने बताया कि विभिन्न जिलोें में छापेमारी जारी है, जिसके अंतर्गत् लगभग 8 लाख मिलीलीटर अवैध अंग्रेजी व देसी शराब पकड़ी गई है, जोकि बाहरी राज्यों से लाई गई थी। यह कार्यवाही पिछले कुछ दिनों में कुल्लू, मंडी, बद्दी, सोलन तथा नूरपुर मंेें की गई।
उन्होंने बताया कि नूरपुर स्थित उलेहडियां खानपुर, बसंतपुर, गगवाल, बरोटा और ठाकुरद्वारा में आबकारी व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई। इस छापेमारी के दौरान 30000 लीटर कच्ची शराब (लाहन) को जब्त करने के उपरांत नष्ट कर दिया गया, इसके अतिरिक्त भुलपुर उलेहडियां से 10 लीटर लाहन जब्त किया गया और आरोपियों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम-2011 के तहत ठाकुरद्वारा पुलिस में प्राथमिकी दर्ज की गई।
एक सूचना के आधार पर कुल्लू जिले में सहायक आयुक्त के नेतृत्व में बनोगी कुल्लू ब्यासर रोड स्थित एक संदिग्ध परिसर का निरीक्षण किया गया, जिसमें कुल 588 बोतल अंग्रेजी और 369 बीयर की बोतलें जब्त की गईं, जब्त किया गया स्टॉक केवल पंजाब में बिक्री के लिए था। मामले में धारा 39 के तहत केस दर्ज किया गया है और आगामी जांच के लिए पुलिस स्टेशन कुल्लू में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। इसके अतिरिक्त अन्य जिलों में 148 बोतलें जब्त की गई हैं तथा मामलों में आबकारी अधिनियम 2011 के अंतर्गत् मामले दर्ज किए गए हैं।
उन्हांेने कहा कि पड़ोसी राज्यांे से शराब की अवैध तस्करी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभाग द्वारा शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग द्वारा पड़ोसी राज्यों से लगे क्षेत्रांे में सूचना तंत्र को बहुत मजबूत बनाया गया है। अवैध शराब की किसी भी प्रकार की तस्करी और अवैध उत्पादन के खिलाफ त्वरित कार्यवाही तथा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। विभाग द्वारा इस अभियान को और तीव्र किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अन्य जिलों में भी अधिकारियों को अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। विभागीय अधिकारियों को अवैध कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत सख्त कार्रवाई करने के आदेश दे दिए गए हैं।

 

हरिपुर रैली में पहुंचे मुख्यमंत्री के पैतृक गांव बैह धौंटा के निवासी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here