रिकांगपिओ, 20 अप्रैल। खराब मौसम के चलते हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भारी वर्षा हो रही है जिस कारण सडकों में पत्थर गिरने और भू-स्खलन की संभावना बनी हुई है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण किन्नौर ने लोगों से अनुरोध किया है कि जब तक बहुत जरुरी ना हो तब तक बेवजह का सफर ना करें और नदी नालों के समीप ना जाए। अपने घरो में रहे और सुरक्षित रहे।
किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण किन्नौर के हेल्पलाइन नंबर – 1077, 01786223151, 52, 53, 54, 55 और मोबाइल नंबर 8580819827, 9459457587 पर संपर्क किया जा सकता है।
मंडी में आज बारिश व तेज हवाएं चलने की चेतावनी, इन नंबरों पर करें संपर्क