यहां भरे जाएंगे सुरक्षा गार्ड के 150 पद

558

ऊना, 8 जून। मैसर्ज सिस इंडिया लिमिटेड (सुरक्षा एजेंसी) शाखा शाहतलाई में सुरक्षा गार्ड के 150 पद भरे जाएंगे। जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार जिला रोजगार कार्यालय ऊना में 13 जून को सुबह 10.30 बजे लिया जाएगा।
अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास तथा आयु सीमा 21 से 37 वर्ष निर्धारित की गई हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा गार्ड के पदों के लिए कम से कम 168 सेंटीमीटर हाइट तथा 56 से 95 किलोग्राम वजन का होना अनिवार्य है। इसके अलावा इन पदों के लिए 13 से 16 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन के साथ-साथ ईपीएफ व ईएसआईसी की सुविधा देय होगी। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

जमा दो पास अभ्‍यार्थियों के लिए कैंपस इंटरव्यू 10 को

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here