ऊना, 11 जुलाई। ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज ग्राम पंचायत पलाहटा के क्यारियां में 30 लाख रुपये की परियोजनाओं के शिलान्यास किए। उन्होंने 11 लाख रुपये की लागत से क्यारियां में बनने वाले पंचायत सामुदायिक केंद्र के उन्नयन, 5 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पंचायत प्रशिक्षण केंद्र, 4 लाख रुपये की लागत से बनने वाले लोक मित्र केंद्र, 5 लाख रुपये की लागत से पलाहटा में बनने वाले सामुदायिक भवन तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला क्यारियां में 5 लाख रुपये की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कमरों की आधारशिला रखी।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला क्यारियां को मॉडल बनाया जाएगा। पांच लाख रुपये से बनने वाले कमरों के अतिरिक्त उन्होंने स्कूल को 15 लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही कहा कि पंचायत भवन के निर्माण पर 23 लाख रुपये व्यय होंगे, जिसमें गेस्ट रूम की भी सुविधा मिलेगी। कंवर ने कहा कि सामुदायिक भवन पलाहटा के निर्माण के लिए 5 लाख रुपये अतिरिक्त बजट दिया जाएगा, ताकि 10 लाख रुपये से बढ़िया भवन तैयार हो सके।