कोरोनाः आज इन 62 केंद्रों पर लगाई जाएगी वैक्सीन

605

ऊना, 19 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रमन कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार को जिले में 62 केंद्रों पर कोविड वैक्सीनेशन के सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सीएच अंब, सीएच चिंतपूर्णी, सीएच हरोली, सीएच गगरेट, सीएच बंगाणा, सीएचसी धुसाड़ा, सीएचसी दौलतपुर चौक, सीएचसी बसदेहड़ा, सीएचसी भदसाली, सीएचसी दुलैहड़, सीएचसी संतोषगढ़, सीएचसी थानाकलां, पीएचसी चुरूडू, पीएचसी शिवपुर, पीएचसी चक्कसराय, पीएचसी अकरोट, पीएचसी पालकवाह, पीएचसी बढ़ेड़ा राजपूतां, पीएचसी अमलैहड़, पीएचसी पंजावर, पीएचसी कुठारबीत, पीएचसी बाथड़ी, पीएचसी मरबाड़ी, पीएचसी चलोला, पीएचसी देहलां, पीएचसी सोहारी टकोली, पीएचसी रायपुर मैदान, पीएचसी चमियाड़ी, पीएचसी लठियाणी, एचएससी बसाल, एचएससी कोटला खुर्द, एचएससी कोटला कलां लोअर, एचएससी बसोली, एचएससी रामपुर, एचएससी बहडाला, एचएससी छतरपुर, एचएससी फतेहवाल, एचएससी नंगल कलां, एचएससी पूबोवाल, एचएससी कांगड़, एचएससी ललड़ी, एचएससी क्षेत्रां, एचएससी धर्मपुर, एचएससी लोहारा, एचएससी अंदोरा, एचएससी पंजोआ, एचएससी टकारला, एचएससी जोवार, एचएससी गंगोटी, एचएससी पीपलू, एचएससी चराड़ा, एचएससी बुडवार, एचएससी बीहडू, एचएससी मावा सिंधियां, एचएससी लोहारली, एचएससी सलोह बैरी, चिंतपूर्णी पुराना बस स्टैंड, जीपीएस लोअर भंजाल, जीपी मावा कोहलां, टाऊन हॉल ऊना, ट्रांजिट प्वाईंट मैहतपुर व जीएडी ईसपुर में 18 प्लस को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।

वेब-कास्टिंग से की जाएगी मतदान पर निगरानी

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here