शिमला, 7 जुलाई। मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने द टाइम्स ऑफ इंडिया के वरिष्ठ सहायक संपादक आनंद बोध के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि आनंद बोध पत्रकारिता के उच्च सिद्धांतों का अनुसरण करने एवं तथ्य आधारित लेखनी के लिए सदैव स्मरण किए जाएंगे। बोध का आज इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल शिमला में हृदयगति रुकने के कारण निधन हुआ।
मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि एक पत्रकार समाज में होने वाली घटनाओं को निष्पक्षता से सभी के समक्ष रखता है तथा जनता को जागरूक करने की जिम्मेदारी भी अदा करता है। संजय अवस्थी ने कहा कि आनंद बोध ने बतौर पत्रकार सभी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करते हुए पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाई। बोध ने हिमाचल के हितों से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों को निष्पक्षता एवं निर्भीक तरीके से उठाया। उनका निधन पत्रकारिता क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है।
उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।