धर्मशाला, 10 नवंबर। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज सदन में सामान्य वर्ग आयोग के तत्काल गठन की घोषणा की। इसके तहत तुरंत ही इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सामान्य वर्ग के लोग काफी समय से मांग कर रहे थे कि सामान्य वर्ग के लोगों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश में सामान्य वर्ग (सवर्ण) आयोग का गठन किया जाए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार हर वर्ग के आर्थिक व सामाजिक उत्थान के लिए वचनबद्ध है। सरकार ने सभी वर्ग के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं, जिससे उन्हें प्रगति व विकास के समान अवसर मिल सकें। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि शांति और सौहार्द बनाए रखें और ऐसा कोई भी कार्य ना करें जिससे प्रदेश की शांतप्रिय राज्य होने की छवि किसी प्रकार से धूमिल हो। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह निर्णय लिया है कि हिमाचल प्रदेश में सामान्य वर्ग आयोग का गठन किया जाएगा, जिसकी अधिसूचना तत्काल जारी की जा रही है।
हजारों प्रदर्शनकारियों ने सदन को घेरा, वाटर कैनन व पत्थरबाजी, सरकार ने मानी सवर्ण आयोग की मांग