दुबे ने किया पीएनबी के ड्रीम प्रोजेक्ट “ईज आउटलेट” का उद्घाटन

843

सोलन, 14 जुलाई। पंजाब नेशनल बैंक के कार्यकारी निदेशक विजय दुबे ने सोलन के मॉल रोड में बैंक के ड्रीम प्रोजेक्ट “ईज आउटलेटष् का उद्घाटन किया। यह परियोजना ईजी आउटलेट (पीएनबी बैंक की अवधारणा “बैंकिंग ऑन द गो” और “डू इट योर यू @ पीएनबी”) प्रमोद कुमार दुबे व अंचल प्रबंधक शिमला के कुशल मार्गदर्शन में और मंडल प्रमुख सोलन संजीव कुमार की देखरेख में पूरी हुई।
इस अवसर पर रोहित सरताज (मुख्य प्रबंधक, अंचल कार्यालय, शिमला), संजय कौल (मुख्य प्रबंधक, मंडल कार्यालय, शिमला), राजेश रंजन (मुख्य प्रबंधक, मंडल कार्यालय, शिमला), राधा कृष्ण (मुख्य शाखा प्रबंधक, द मॉल रोड, सोलन), लहरी मल (मुख्य प्रबंधक, रैम सोलन) और अंचल कार्यालय शिमला, मंडल कार्यालय/रैम सोलन एवं शाखा कार्यालय मॉल रोड सोलन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। समारोह का आयोजन टीम डीबीडी/आईटी, मंडल कार्यालय, सोलन एवं शाखा कार्यालय, मॉल रोड, सोलन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

नड्डा ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, सीएम ने गिनाई उपलब्‍धियां

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here