करवा चौथ: वाहनों की आवाजाही के संबंध में आदेश जारी

698
file photo source: social media

सोलन, 21 अक्टूबर। जिला दण्डाधिकारी सोलन कृतिका कुलहरी ने करवा चौथ त्यौहार के दृष्टिगत आमजन की सुविधा एवं सुरक्षा तथा भीड़ के मद्देनजर वाहनों की आवाजाही के सम्बन्ध में आदेश जारी किए हैं। यह आदेश विभिन्न अधिनियमों की धाराओं द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए हैं।
जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेशों के अनुसार 23 अक्टूबर दोपहर 1 से रात्रि 8 बजे तक तथा 24 अक्टूबर को प्रातः 11 से रात्रि 8 बजे तक सोलन शहर में पुराना उपायुक्त कार्यालय चौक से मालरोड होते हुए पुराना बस अड्डा सोलन तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही एवं पार्किंग पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। यह आदेश हाथ से खींचने वाली गाड़ी पर भी लागू होंगे।
यह आदेश रोगी वाहन, अग्निशमन वाहन, सेना, आपातकालीन सेवा तथा कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए प्रयुक्त किए जा रहे वाहनों पर लागू नहीं होंगे।
आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि सभी की सुरक्षा के दृष्टिगत जन-जन को कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित बनाना अनिवार्य है।

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित 28 शिकायतों का निपटारा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here