अप्रेन्टिस के 197 पदों के लिए कैंपस इंटरव्‍यू 24 को

463

सोलन, 21 सितंबर। मैसर्स माइक्रो न्यू टेकनोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स कमला डाइल लिमिटेड, मैसर्स लाइवगार्ड बैटरिज प्राइवेट लिमिटेड तथा मैसर्स एलिन अप्लाइअन्स प्राइवेट लिमिटेड ने विभिन्न ट्रेड के 197 (अप्रेन्टिस) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सोलन संदीप ठाकुर ने दी।
संदीप ठाकुर ने कहा कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आई.टी.आई इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रीश्यिन, फीटर, इलेक्ट्रिकल, मशीनिस्ट और मैकेनिकल ट्रेड तय किया गया है। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार 24 सितंबर को सुबह 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय सोलन में आकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है।
उन्होंने कहा कि उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए 01792-227242, 70189-18595 और 78768-26291 पर संपर्क कर सकते हैं।

अग्निवीर भर्तीः उम्मीदवार इन बातों का रखे ध्यान

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here