सोलन, 20 नवंबर। 11वीं वाहिनी गृह रक्षा सोलन के निरर्थक घोषित भंडार की नीलामी 25 नवंबर को सुबह 11 बजे दमकल केंद्र सोलन में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी आदेशक गृह रक्षा 11वीं वाहिनी सोलन डॉ. शिव कुमार शर्मा ने दी।
उन्होंने कहा कि भंडार में टेरीकॉट कमीज, पैंट टेरीकॉट, गर्म वर्दी, जर्सी, कंबल, ग्राउंड शीट, वाटर टैंक, लोहा तथा अन्य वस्तुएं शामिल हैं। नीलाम की जाने वाली वस्तुओं का क्रय मूल्य 6,86,075 रुपये है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बोली दाता को 2 हजार रुपये बतौर अग्रिम राशि बोली शुरू होने से पूर्व जमा करवानी होगी। उच्च बोली दाता को बोली की समाप्ति पर राशि मौके पर ही जमा करवानी होगी तथा नीलाम हुई भंडार वस्तुएं उसी दिन शाम 5 से पूर्व उठानी होगी।
अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01792-223845 पर संपर्क किया जा सकता है।