सोलन, 23 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर को 132/33 केवी विद्युत उपकेन्द्र सपरून में आवश्यक मरम्मत, निर्माण कार्य एवं रखरखाव कार्य के दृष्टिगत 33/11 केवी सपरून, कथेड़, गांधीग्राम तथा कण्डाघाट फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस कारण 25 अक्टूबर को प्रातः 9 से प्रातः 10.30 बजे तक सोलन, चम्बाघाट तथा कण्डाघाट के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियन्ता विकास गुप्ता ने दी।
उन्होंने कहा कि 25 को सोलन शहर में माॅल रोड, अप्पर बाजार, पुराना उपायुक्त कार्यालय, आनन्द काॅम्पलैक्स, न्यायालय परिसर, लोक निर्माण विभाग काॅलोनी, कलीन, सेर कलीन, सन्नी साईड, विवान्ता माॅल, मैसर्ज पैरागाॅन, चिल्ड्रन पार्क, लाईब्रेरी, मैसर्ज हिमानी, जौणाजी, शिल्ली, अश्वनी खड्ड, दामकड़ी, फशकना, फ्लाई, हरट, ब्रूरी, सलोगड़ा, मनसार, गलूथ, गण की सेर, कोधारी, कोठी, कथोग, बजरोल, नडोह, शक्ति नगर, शिल्ली, अस्पताल मार्ग, शामती, डमरोग, आॅफिसर काॅलोनी, कोटलानाला, कथेड़, मिनी सचिवालय, सपरून, हाउसिंग बोर्ड, रबौण, वशिष्ट काॅलोनी, देहूंघाट, लावीघाट, देवठी, घट्टी, कायलर एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विकास गुप्ता ने कहा कि 25 को चम्बाघाट के चम्बाघाट चैक, फोरेस्ट काॅलोनी, फ्रेन्डस काॅलोनी, करोल विहार, एनआरसीएम, बेरखास, बेरगांव एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि 25 को बड़ोग, आंजी, शमलेच, नगाली, कोरों कैंथड़ी, लगहेचघाट, बाड़ा, कलोल तथा इसके आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विकास गुप्ता ने कहा कि इस दिन प्रातः 9 से प्रातः 10.30 बजे के मध्य कण्डाघाट क्षेत्र में डेढ़घराट, परोथा, शिवालिक बाईमेटल, मही, दोलक, चायल रोड (कण्डाघाट), डूमैहर, कोठी, बाड़ा, कून, कोट, कदौर, बोधन, हिन्नर, कुरगल, टिकरी, टणांजी, कनौड़ी, घेवा, हुकल, वाकनाघाट, दोची, कण्डाघाट एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।