यहां इस दिन रहेगी बिजली गुल

438

सोलन, 21 जनवरी। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 के.वी. विद्युत उप केंद्र कंडाघाट के रखरखाव के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमंडल सोलन के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता राहुल वर्मा ने दी।
उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक और शाम 4 से 5 बजे तक ब्रूरी, कथोग, दधोग, दांवसी, सलोगड़ा, मनसार, शिवालय मंदिर, पड़ग, कथोग मेला मैदान, हर्ट, जल शक्ति विभाग 1, 2, 3 स्टेज, नेरी, जोखड़ी, मथिया, घलूत, टिक्कर, गण की सेर, कोणार्क होटल के नजदीक के क्षेत्र, जराश, बसाल रोड़ पर स्थित एसबीआई बैंक, मेहर कालोनी के कुछ क्षेत्र, चम्बाघाट गुरूद्वार, पार्वती निवास नजदीक प्राथमिक पाठशाला तथा आस-पास के क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित समय सारिणी एवं निर्धारित तिथि में बदलाव किया जा सकता है।
उन्होंने लोगों से इस अवधि में सहयोग की अपील की है।

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में आम जनमानस की सहभागिता होगी सुनिश्चित

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here