चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार

419

नाहन, 20 अक्टूबर। पुलिस थाना पच्छाद की टीम ने कार सवार दो युवकों से चिट्टा बरामद करके उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस टीम गश्त पर थी, तो इस दौरान बरीयुडी कैंची के पास कार एचपी16-9848 को शक के आधार पर रोक कर तलाशी ली गई तो इसमें सवार दो युवकों के कब्जे से 1.30 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
पुलिस ने इस मामले में अत्री, निवासी गांव कोटला तहसील पच्छाद व जसवीर, निवासी गांव ओयली, सोलन को गिरफ्तार करके जांच शुरू कर दी है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्‍ट में मामला दर्ज किया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here