पांवटा साहिब (सिरमौर),13 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में स्कूटी पर जा रही लेक्चरर को हाइड्रा ने बुरी तरह रौंद दिया। हादसे में लैक्चरर की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार शाम जिले के पावंटा साहिब-शिलाई-गुम्मा एनएच पर तारुवाला के समीप हुआ। हादसे के समय सरकारी स्कूल में तैनात इंग्लिश की लेक्चरर ओम लता गुलाटी (49) निवासी भाटावाली, पांवटा साहिब अपनी फिजियोथेरेपी करवाने स्कूटी पर सवार होकर तारुवाला की ओर गई थीं। इस दौरान उनकी स्कूटी की हाइड्रा के साथ टक्कर हो गई। इसके बाद हाइड्रा चालक उन्हें करीब 10-12 मीटर घसीटा ले गया और वे इसके नीचे कुचली गईं।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और ओम लता को गंभीर हालत में पांवटा साहिब अस्पताल लाया गया। यहां से उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया, लेकिन पीजीआई पहुंचने से पहले ही लता ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने हाइड्रा चालक के खिलाफ मामला दर्ज लिया है। हाइड्रा को कब्जे में लिया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
कांग्रेस पदाधिकारी हत्याकांड में होशियारपुर से दो संदिग्ध दबोचे