शिमला, 10 नवंबर। हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री एवं हिमुडा के अध्यक्ष सुरेश भारद्वाज ने आज यहां हिमुडा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि शिमला के लोअर बाजार में बन रही दुकानों के कार्य को जल्दी पूरा करें।
शहरी विकास मंत्री ने बताया की दुकानों का कार्य अगले दस दिन में पूरा किया जाएगा और दिसंबर माह में दुकानों का आवंटन भी कर दिया जाएगा। उन्होंने लोअर बाजार में टनल और आसपास के क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने टनल के पास शौचालय निर्माण के कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर हिमुडा के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।