विद्युत नियामक आयोग के सदस्य बने जोशी

419

शिमला, 12 अक्टूबर। शशिकांत जोशी को हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। जोशी मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं और उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर किया है।
जोशी ने कार्मिक प्रबंधन और श्रम कल्याण में स्नातकोत्तर डिप्लोमा और एमबीए भी किया है। उन्हें विद्युत क्षेत्र के प्रत्येक क्षेत्र में सैंतीस वर्ष का अनुभव प्राप्त है और उन्हें वितरण, उत्पादन, पारेषण, वाणिज्यिक और नियामक मामले में विविध प्रकार का अनुभव है। जोशी ने वर्ष 1985 में हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड में सहायक अभियंता के पद पर जॉइन किया और विभिन्न संगठनों एचपीएसईबी, सतलुज जल विद्युत निगम (एसजेवीएनएल), ताला हाइड्रो प्रोजेक्ट ऑथोरिटी (टीएचपीए) भूटान, एच.पी. विद्युत नियामक आयोग और एचपीपीसीएल में विभिन्न पदों पर कार्य किया है। वर्तमान में शशिकांत जोशी हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड में निदेशक (विद्युत) के पद पर कार्यरत हैं।

मोदी की ऊना रैली की तैयारियों की समीक्षा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here