शिमला, 31 अगस्त। हिमाचल प्रदेश फोरेस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने 52 डिप्टी रेंजरों को पदोन्नत कर फोरेस्ट रेंज आफिसर बनाने का स्वागत किया है।
एसोसिएशन के प्रधान चांद स्वरूप राणा, महासचिव दिनेश शर्मा समेत सभी पदाधिकारियों ने इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, वन मंत्री राकेश पठानिया, प्रधान सचिव (वन) व हिप्र के प्रधान मुख्य अरण्यालय को धन्यवाद दिया है। एसोसिएशन ने कहा कि इन पदोन्नति से विभागीय कार्यों में तेजी आएगी।
एसोसिएशन ने इसके साथ ही सरकार से अनुरोध किया कि डिप्टी रेंजरों में सीधी भर्ती कोटे के 80 पदों को एकमुश्त छूट देकर एडोहॉक बेसिस पर पदोन्नत किया जाए।