शिमला, 17 मार्च। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर तथा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश के लोगों को होली उत्सव की शुभकामनाएं दी हैं।
राज्यपाल ने कहा कि रंगों के त्यौहार होली का अपना महत्व है तथा इसकी विशेष पहचान है। उन्होंने आशा जताई कि होली का यह त्यौहार मित्रता की भावना को सुदृढ़ करेगा तथा देश की एकता और अखण्डता को और मजबूती प्रदान करेगा।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अपने बधाई संदेश में कहा कि होली भाई-चारे की भावना को प्रदर्शित करने वाला विशिष्ट त्यौहार है, जो हमें आपसी सहयोग और मित्रता का संदेश देता है। उन्होंने आशा जताई कि यह त्यौहार देश की एकता और अखंडता को और सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध होगा।
कोरोनाः गायक मोहित चौहान की राहत सामग्री को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया