सीबीएसई परीक्षा में छात्राओं ने किया लॉरेटो का नाम रौशन

905

शिमला, 22 जुलाई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में लॉरेटो स्कूल तारा हॉल की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। परीक्षा देने वाली सभी छात्राओं का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा।
12वीं की 140 छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इनमें से मेडिकल संकाय से ललिता ठाकुर ने 96.8 फीसदी, मेघल शर्मा ने 95.2 फीसदी और तनवी उतरेजा ने 94.2 फीसदी अंक प्राप्त किए।

नॉन मेडिकल संकाय से आस्था भैक ने 98.6 फीसदी और श्रेष्ठा शर्मा ने 94.6 फीसदी अंक हासिल किए।

वाणिज्य संकाय से अंशिका वशिष्ठ ने 89.8 फीसदी, तनिष्का सोहल ने 88.2 फीसदी, भूमिका शर्मा ने 84.8 फीसदी, अनन्या नटराज ने 84.4 फीसदी और आकाशदीप कौर ने 84.4 फीसदी अंक प्राप्त किए।

कला संकाय से अनुष्का शर्मा ने 96.4 फीसदी, अनमोल चौहान ने 96 फीसदी, सलौनी चौहान ने 95.2 फीसदी और सभ्या कंवर ने 94.6 अंक प्राप्त किए।

वहीं, 10वीं की 137 छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इनमें से विशुधा सूद ने 97.8 फीसदी, अनंता कश्यप ने 96.6 फीसदी, आकाशिता आलोक सूद ने 96 फीसदी, नीलांजी झिंगटा ने 95.8 फीसदी, अनवी चौहान ने 95.6 फीसदी, परिधि गुप्ता ने 95.5 फीसदी, सौम्या बंसल ने 95.2 फीसदी और जन्नत ठाकुर ने 95 फीसदी अंक प्राप्त किए।

10वीं कक्षा में 39 छात्राओं ने 90 फीसदी से ऊपर, 54 छात्राओं ने 80 फीसदी से ऊपर और 32 छात्राओं ने 70 फीसदी से ऊपर अंक प्राप्त किए।
स्कूल की प्रिंसिपल Goretti Tirkey ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनी वाली सभी छात्राओं और शिक्षकों को शुभकामना दी है।

मंडी विवि दूरस्थ क्षेत्रों तक उच्चत्तर शिक्षा सर्व सुलभ बनाने की दिशा में कारगर कदम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here