नहीं रहे हिमाचल प्रदेश की पत्रकारिता के पुरोधा चंदर शर्मा

997

शिमला, 4 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश की पत्रकारिता के पुरोधा 71 वर्षीय चंदर शर्मा का कल देर रात मोहाली में निधन हो गया। शर्मा को हार्ट अटैक आने के बाद मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चंदर शर्मा शिमला के बसंतपुर के निवासी थे।
नीरव शर्मा के अनुसार उनके पिता का निधन कल देर रात करीब 9 बजे हुए। लेखक, विचारक और पत्रकार शर्मा लेखकों के लेखक और संपादकों के संपादक थे। शर्मा ने दैनिक भास्कर, पंजाब केसरी, कुबेर टाइम्स और लोकमत समाचार जैसे बड़े अखबारों में उच्च पदों पर कार्य किया।
शर्मा ने इससे पूर्व शिमला से एक न्यूज एजेंसी ‘एमएनएफए’ (मनफा) का भी सफल संचालन भी किया था। चंदर शर्मा ने सूचना व लोक संपर्क विभाग में सूचना अधिकारी के पद से इस्तीफा देकर पत्रकारिता की अलख जगाई थी। शर्मा यदि विभाग में रहते तो निदेशक पद से सेवानिवृत्त होते।

पांवटा साहिब को दी 214 करोड़ की सौगातें

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here