मेले व त्यौहार हमें एकता के सूत्र में बांधते हैंः राज्यपाल

549
????????????????????????????????????

अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला संपन्न
नाहन/शिमला, 19 नवंबर। अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला-2021 विधिवत रूप से आज संपन्न हुआ, जिसके समापन समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने देव पालकियों को उठाकर की।
इसके पश्चात, राज्यपाल ने रेणु मंच से अपने संबोधन में कहा कि मेले एवं त्यौहार हमारी प्राचीन संस्कृति के परिचायक हैं, जिनके माध्यम से हमें आपस में मिलने-जुलने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने पूर्वजों से मिली इस प्राचीन पारंपरिक धरोहर को संजोए रखना है। ये मेले व त्यौहार हमें एकता के सूत्र में बांधते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति का एक ही भाव है कि हम सभी इस देश के मूल निवासी हैं। हमारे आचार-विचार, रहन-सहन व भाषा में विविधता हो सकती है, लेकिन हमारी संस्कृति हमें एक होने का संदेश देती है।
उन्होंने कहा कि उन्हें परशुराम जी की भूमि गोमतक यानी गोवा से देवभूमि हिमाचल में परशुराम जी व माता रेणुकाजी के दर्शन का सौभाग्य मिला है। उन्होंने जिलावासियों को मेले के सफल आयोजन की बधाई दी।
इससे पहले, राज्यपाल ने मेले में लगाई गई विभिन्न विकासात्मक प्रदर्शनियों का अवलोकन किया तथा बागवानी, शिक्षा, आयुर्वेद विभाग को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया।
इसके उपरान्त, उन्होंने मेले के दौरान आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में विजेता टीमों को पुरस्कृत किया, जिसके तहत कबड्डी में विजेता महिला शिलाई सिरमौर की टीम, उप-विजेता टीम जींद हरियाणा सहित पुरुष कबड्डी प्रतिस्पर्धा में विजेता स्पोर्ट्स अकादमी शिलाई सिरमौर व उपविजेता परशुराम क्लब घालजा, वॉलीबॉल पुरूष प्रतियोगिता में विजयी एक्स-सर्विसमैन संगड़ाह सिरमौर व उप-विजेता टीम सराहां, बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में रक्षित बडोन आदर्श राजगढ़ सिरमौर को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सिरमौर जिले के उपायुक्त तथा श्री रेणुकाजी विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार गौतम ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने मेले के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी भी दी।
इस मौके पर विधायक श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र विनय कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष सिरमौर सीमा कन्याल, मण्डलायुक्त शिमला प्रियतु मंडल, पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल, पूर्व विधायक रूप सिंह, पूर्व अनुसूचित जाति विकास निगम अध्यक्ष बलवीर चौहान, संगड़ाह खंड विकास समिति के अध्यक्ष मेला राम शर्मा, नाहन खंड विकास समिति अध्यक्ष अनिता शर्मा, सिरमौर मंडी समिति अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कतर में आयोजित “ब्राइडल फैशन शो” में शैलजा के सिर सजा ताज

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here