
मनाली (कुल्लू),18 फरवरी। हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में दिल्ली की रहने वाली एक युवती ने हिमाचल के ही बिलासपुर। जिले के रहने वाले एक युवक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। युवती का आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। मनाली पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती से दुष्कर्म का मामला दिल्ली में दर्ज करवाया गया था और शुक्रवार को इसे मनाली थाने में ट्रांसफर किया गया है। इस मामले में दिनेश सिंह डोगरा पुत्र ओम प्रकाश डोगरा निवासी डंगार रोपडी तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर को आरोपी बनाया गया है। पीड़िता का कहना है कि वह काफी समय से उसके साथ रह रहा था और इस दौरान दिनेश ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। अब वह शादी करने से मुकर गया है। इस पर युवती ने उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।