संगड़ाह (सिरमौर), 16 फरवरी। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के उपमंडल संगड़ाह के पुलिस थाना क्षेत्र श्री रेणुका जी के तहत नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। पुलिस ने नाबालिग छात्रा की मां की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता की मां ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि बुधवार को वह किसी काम से ददाहू अस्पताल गई हुई थी। इस दौरान उसकी नाबालिग बेटी घर पर अकेली थी और दिन के 12 बजे के करीब जब वह खेतों में घास लेने के लिए गई तो गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
जब छात्रा की मां घर वापस लौटी तो बेटी ने उसे सारी बात बताई। इसके बाद पीड़िता की मां ने पुलिस थाना रेणुकाजी में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। नाहन में पीड़िता का आज मेडिकल करवाया गया है।