‘प्रिया’ का ‘मिर्ची मैं मिर्ची’ का पोस्टर जारी, इसके बोल कर देंगे थिरकने पर मजबूर

822

शिमला, 22 नवंबर। हिमाचली गर्ल प्रिया शक्तावत के नए गाने मिर्ची मैं मिर्ची का पोस्टर जारी हुआ है। इस गाने के बोल श्रोताओं को थिरकने पर मजबूर कर देंगे।
कांगड़ा जिले की प्रिया इससे पहले भी कई हिमाचली गानों के एल्बम में आ चुकी है। इस बार प्रिया ने कुछ अलग ही करने के लिए ठाना था और उन्होंने हिमाचली नाटी गाने की थीम पर इसे गाया और फिल्माया। उनके भजनों और गानों की तरह ही शुद्ध हिमाचली भाषा में गाया मिर्ची मैं मिर्ची कानों में मधुर रस घोलते हुए पैरों को थिरकने पर मजबूर कर देता है।
विज्ञापन के व्यवसाय से जुड़ी गायिका व कलाकर प्रिया का कहना है कि पिता दुर्गा दास और माता सत्यादेवी के आशीर्वाद से वह हिमाचलियों के दिलों में तेजी से छा रही हैं। भले ही वे मुंबई में रहती हो, परंतु उनका दिल हमेशा हिमाचल के लिए धड़कता है। इसलिए इस बार उन्होंने इस गाने की पूरी शूटिंग धर्मशाला की मनोरम पहाडि़यों में की है।
प्रिया ने बताया कि गाने के संगीतकार कैपिल्स ब्रदर्स हैं। गाने को हिमाचल के मशहूर लेखक प्रदीप राणा ने लिखा है। इसके कलाकार अनिल नीलू हैं और इसके डायरेक्टर मनीष चौहान है।

#mirchi_mai_mirchi

भर दे सूनी गोद दातिये…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here