चंबा में रोकी गई श्री मणिमहेश यात्रा, बारिश के चलते आगे ना जाने के निर्देश

505
file photo source: social media

चंबा, 15 अगस्त। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के जनजातीय उपमंडल भरमौर में स्‍थित श्री मणिमहेश यात्रा को खराब मौसम के चलते रोकने के निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने श्री मणिमहेश यात्रा के लिए प्रस्थान करने वाले श्रद्धालुओं से अभी चंबा से आगे यात्रा को स्थगित करने का आह्वान किया है।
उन्होंने बताया कि लगातार हो रही भारी बारिश की वज़ह से फ़िलहाल भरमौर की तरफ यात्रा करना अभी सुरक्षित नहीं है। मणिमहेश यात्रा के श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि चंबा या मैहला से आगे अभी यात्रा ना करें। उपायुक्त ने चंबा पहुंच चुके श्रद्धालुओं से विशेष आह्वान किया है कि वे चंबा या मैहला में विश्राम करें और प्रशासन के आगामी आदेश का इंतजार करें।
उन्होंने यह भी बताया कि यात्रा के लिए पंजीकरण आवश्यक है। पंजीकरण और यात्रा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए https://manimaheshyatra.hp.gov.in पर लॉगिन अवश्य करें।

तेज बहाव में बहा अस्थाई पुल, महिला और 3 बच्‍चे नदी में समाए

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here